IB Security Assistant Recruitment 2025: 4987 पदों पर भर्ती शुरू, अभी आवेदन करें!

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम लोग जानेगे की IB Security Assistant Recruitment 2025 की पूरी जानकारी जिससे आप इस भर्ती की विज्ञापन से लेकर चयन प्रक्रिया तक आसानी से जान सकते है, तो चलिए इस आर्टिकल में आगे बढ़ते है:

IB Security Assistant Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), गृह मंत्रालय के अधीन, जिसमे 4987 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास के लिए वर्ष 2025 के लिए Security Assistant/Executive पदों पर होने जा रही है, जो भी उम्मीदवार इस भर्ती हेतु इच्छुक है उनके लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में 4987 पदों पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है। यह भर्ती देश भर में आयोजित होगी और सभी 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका होने वाला है।

IB Security Assistant Recruitment 2025 Apply Online

IB Security Assistant Online Form 2025

आपको बता दे की IB Security Assistant के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 26 जुलाई 2025 से प्रारम्भ होकर 17 अगस्त 2025 को समाप्त होगी। अगर आप इस vacancy के लिए इच्छुक है तो आप इस तिथि के बीच आपना फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IB Security Assistant Notification 2025 – संक्षिप्त जानकारी

विवरण जानकारी
भर्ती  इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau), गृह मंत्रालय
विज्ञापन संख्या IB Security Assistant (Executive) 2025
पद का नाम Security Assistant/Executive
पद की संख्या 4987
वेतनमान ₹21,700 – ₹69,100/- (Level-3, 7th CPC)
कार्यस्थल पुरे भारत में
आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025
आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in

IB Security Assistant Online Form 2025 आवेदन शुल्क (Application Fee)

दोस्तों अगर आप  सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार है और आप अगर इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको 650 रूपये ऑनलाइन भुगतान करना होगा और यदि आप एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला है तो आपको 550 रूपये का भुगतान करना होगा और ये भुगतान ऑनलाइन (UPI, कार्ड, नेट बैंकिंग आदि) के माध्यम से करना होगा ।

Intelligence Bureau Security Assistant शैक्षिक योग्यता (Eligibility Criteria)

यदि आपने भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड से मैट्रिकुलेशन यानी 10वीं पास है तो आप इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और आप जिस राज्य के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं उस राज्य का डोमिसाइल प्रमाण पत्र यानी निवास प्रमाण पात्र आपके पास होना चाहिए। राज्य की किसी एक स्थानीय भाषा का ज्ञान आपको होना आवश्यक है।

Intelligence Bureau Security Assistant आयु सीमा (Age Limit as on 17/08/2025)

यदि आपको उम्र 17/08/2025 से कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है तो आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते है। अधिकतम उम्र में छूट नियमों के अनुसार लागू होगी।

IB Security Assistant Recruitment 2025 रिक्ति विवरण (Category-wise Vacancy)

 केटेगरी पद
अनारक्षित (UR)  2471
ओबीसी (NCL) 1015
एसस                                                                   574
एसटी 426
ईडब्ल्यूएस 501
कुल 4987 पद

राज्य के अनुसार रिक्तियां – (SIB & Language Wise Vacancy Details) के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है।

IB Security Assistant Recruitment चयन प्रक्रिया (Selection Process)

यदि आप इस भर्ती के लिए इच्छुक है तो आपको कुल 4 चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा :

  1. लिखित परीक्षा (Objective Type): जो कुल 100 अंको का होगा

  2. वर्णनात्मक परीक्षा (Descriptive Test): जो कुल 50 अंको का होगा

  3. साक्षात्कार (Interview): कुल 50 अंको का होगा

  4. दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण

हर एक चरण से आपको गुजरना पड़ेगा तब जा कर आपको ये सरकारी नौकरी प्राप्त होगी।

IB Security Assistant परीक्षा पैटर्न (Written Exam Pattern)

इसमे आपको Objective Type 100 Marks, 1 Hour में करने होगे जिसका विवरण नीचे दिया गया है 

विषय प्रश्न अंक
सामान्य जागरूकता 20 20
गणितीय योग्यता 20 20
तर्कशक्ति / विश्लेषणात्मक क्षमता 20 20
अंग्रेजी भाषा 20 20
सामान्य अध्ययन 20 20
कुल 100    100

इसके बाद आपको Descriptive Test जो कुल 50 Marks होगा उसको देना पड़ेगा इसमे आपको स्थानिक भाषा (local language) से अंग्रेजी और अंग्रेजी से स्थानीय भाषा (local language) में 500 शब्दों का अनुवाद 1 घंटा में करना होगा 


 IB Security Assistant ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें? (How to Apply Online)

  1. सबसे पहले आपकोआधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाना होगा।

  2. उसके बाद “IB Security Assistant 2025” रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा।

  3. उसके बाद आपको रजिस्टर करना होगा फिर OTP के माध्यम से सत्यापन करना होगा।

  4. और सभी मांगी गई जानकारी, फोटो/हस्ताक्षर सही से अपलोड करना होगा।

  5. फिर अपने केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

  6. फिर उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म फाइनल सबमिट करना होगा और उसके बाद प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

यदि आप इस भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवार हैं, तो आवेदन की अंतिम तिथि (17 अगस्त 2025) से पहले आपना फॉर्म ऑनलाइन जरूर भरें।

FAQs

Q. IB Security Assistant Recruitment 2025 की अंतिम तिथि क्या है?
👉 17 अगस्त 2025

Q. क्या 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं?
👉 हां, 10वीं पास होना न्यूनतम योग्यता है।

Q. IB Security Assistant में चयन कैसे होगा?
👉 लिखित परीक्षा, वर्णनात्मक टेस्ट, इंटरव्यू, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल से।

Q. IB SA का वेतन कितना होगा?
👉 ₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह (Level-3 Pay Scale)

Q. आवेदन कैसे करें?
👉 www.mha.gov.in पर जाकर 26 जुलाई 2025 से आवेदन करें।

Tag - IB Security Assistant Recruitment 2025, IB SA Notification 2025 IB Recruitment 2025, IB Security Assistant Apply Online, Security Assistant Vacancy 2025, 10वीं पास सरकारी नौकरी 2025, MHA Recruitment 2025, IB SA/Exe Bharti 2025, mha.gov.in jobs 2025, IB SA Selection Process